ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
सस्ता हुआ पेट्रोल और डीज़ल

नई दिल्ली-2 -4 -15 / जनता के लिए ये राहत वाली खबर है कि लगातार दो बार कीमतें बढ़ाने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल सस्ता करने का एलान किया है। पेट्रोल की कीमत में 49 पैसे और डीजल में 1.21 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी गयी है । विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में भी दो प्रतिशत की कमी की गई है।नई कीमतें बुधवार मध्य रात्रि से लागू हो गईं। इसके अलावा सीएनजी की कीमत में भी 60 पैसे प्रति किलो की कटौती की गई है। बीते दिन प्राकृतिक गैस के दाम घटने की वजह से यह कमी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले फरवरी और मार्च में दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे। 16 फरवरी को पेट्रोल कीमत 82 पैसे और डीजल की 61 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी। इसके बाद एक मार्च को पेट्रोल मूल्य में 3.18 रुपये और डीजल में 3.09 रुपये प्रति लीटर का बड़ा इजाफा किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतें कम होने व डॉलर के मुकाबले रुपये के सस्ता होने के कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की गई है। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के मूल्यों के आधार पर ही हर पखवाड़े घरेलू ईंधन कीमतों की समीक्षा करती हैं। दिल्ली में पेट्रो उत्पादों के दाम देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल की ओर से जारी बयान के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 60.49 रुपये से घटकर 60 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत 49.71 रुपये से घटकर 48.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एटीएफ मूल्य में 1,025 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी की गई है। लेकिन अब दिल्ली में 14.2 किलो वाला गैर रियायती गैस सिलेंडर अब 11 रुपये महंगा यानी 621 रुपये में मिलेगा। अभी सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 417 रुपये है।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com