ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
कमीशनखोर सेन्ट जोसफ की प्रिंसिपल को गोला जूता ज्यादा पसंद

भोपाल (सैफुद्दीन सैफी) हर माँ बाप की इच्छा होती है की उनके बच्चे अच्छे स्कूलो मे पढे इसीलिए वो जी तोड़ मेहनत कर के रात दिन खून पसीना एक करके अपने बच्चो का एडमिशन तथाकथित कान्वेंट कल्चर के ईसाई मिश्नरी स्कूलो मे बच्चो को भेजते है, सेवा के नाम पर शिक्षा की दुकाने माइनॉरिटि स्कूल के नाम पर सी॰ बी॰ एस॰ सी॰ बोर्ड से मान्यता ले कर  संचालित इन  स्कूलो मे जहाँ मनमानी फीस वो भी एक साथ पूरे सत्र की तो वसूल कर ही ली जाती है, साथ ही पालको को ये भी जतला दिया जाता है॰ की उन्हे बच्चो का कोर्स कहा से लेना है, ड्रेस किस दुकान से लेनी है, और बच्चे को कोनसी दुकान से कौनसे ब्रांड का जूता लेकर पहना कर भेजना है। स्कूल की प्रिंसिपल के मुताबिक चिन्हित इन दुकानों पर जब पालक जाता है, तो उसकी जो  जेब कटती है उसका दर्द तो भुगतभोगी ही जान सकता है। मगर इन स्कूलो के संचालको को कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क पड़े भी क्यो जब मंत्रालय मे बेठे कतिपय अफसर और पुलिस मुख्यालय मे पद्स्थ अधिकारियो का इन्हे खुला संरक्षण प्राप्त हो जिनके एक फोन पर सेन्ट जोसफ की प्रिंसिपल मेडम लिली का चेहरा पीला पड़ जाता हो डर के मारे भोपाल के ईदगाह स्थित सेन्ट जोसफ गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल को  भोपाल की जूतो की एक विशेष दुकान का जूता जो कि  गोला नाम से जाना जाता है, जोकि एक विशेष दुकान से ही खरीदा जाये तो उसकी कीमत 600 से लगा कर 900 रूपये होती है, जबकि ये ही जूता बाज़ार मे दूसरी दुकानों पर 300 से लेकर 500 रुपये तक आ जाता है, सेन्ट जोसफ की प्रिंसिपल एक विशेष दुकान का ही जूता क्यो पसंद करती है? क्यो की इससे खासतौर पर भोपाल की एक नामी गिरामी जूतो के कारोबार मे मशहूर कंपनी बनाती है इसी के जूते सेन्ट जोसफ मे बच्चो को पहन कर आना जरूरी  है, नहीं तो अगर किसी दूसरे ब्रांड का जूता दिखा पाँव मे तो बच्चो को पनिशमेंट मिलना तय है इस जूते से मेडम लिली को इतना लगाव इसलिए है, की हर साल ये कंपनी कमीशन के तौर पर प्रिंसिपल को और स्कूल मेनेजमेंट को लाखो रुपए इनयात करती है दूसरी तरफ बिचारे पालको की जेबे मुफ्त मे कट रही है जिससे देखने वाला कोई नहीं प्रदेश के शिक्षा विभाग मे बेठे अधिकारियों को कोई शिकायत भी करने जाओ तो उनका एक ही जवाब ये सी बी एस सी स्कूल है हमारे अंडर मे नहीं आते कह कर पल्ला छाड़ लेते है। (खबरे अभी और भी है इस शिक्षा की दुकान की पड़ते रहे लोकजंग

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com