ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
ट्रॉफी हॉउस का शटर तोड़ कर तीन क्विंटल वजनी 25 मूर्तियां ले गए चोर

 भोपाल-पीरगेट स्थित ट्रॉफी हॉउस का शटर तोड़कर महिला चोर गैंग तीन क्विंटल वजनी पीतल की 25 मूर्तियां चुरा ले गए.इनकी कीमत करीब तीन लाख रु आंकी गयी है.वारदात तड़के शनिवार को हुई.सीसीटीवी में सारी वारदात रिकॉर्ड हुई है.शनिवार तड़के हुई इस वारदात में आठ महिलाये शटर तोड़ कर दुकान में घुसी और महज 15 मिनिट में वारदात को अंजाम दे कर बाहर आ गयी. दुकान मालिक असगर अली कोहेफिजा में रहते है और पीरगेट में उनकी ट्रॉफी हाउस के नाम से दुकान है जहाँ वे स्पोर्ट्स आइटम और घर के सजावट की दुकान है.जिसमे वे कांसे और पीतल की मूर्तियां भी रखते है. रोज की तरह असगर अली शुक्रवार को भी दुकान बंद करके घर चले गए थे. शनिवार को सुबह 11 बजे जब वे दुकान खोलने गए तो शटर उचका मिला.चोरो ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था. और भगवान की 25 मूर्तियाँ गायब थी. असगर अली की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दुकान के बाहर लगे कैमरे में करीब आठ महिलाये शटर तोड़ती नजर आ रही है. सभी पन्नी बीनने के बहाने वहां पहुंची.करीब सात बज कर बीस मिनिट पर वे शटर तोड़ रही थी और सात पैतीस पर वे मूर्तियां चुराकर फरार हो गयी.   

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com