ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
डकैतों को ढूंढने निकले जवान की प्यास से मौत

 भिंड- चित्रकूट के जंगलो में डकैतों का सफाया करने निकली एसएएफ की टीम के एक जवान की सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान प्यास से तड़प तड़प कर मौत हो गयी. उनका शव रविवार की शाम को सतना जिले के बटोही के जंगल में मिला. जवान का नाम सचिन्द्र शर्मा था. सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका गृह ग्राम काथा बुहारा में अंतिम संस्कार किया गया.    जानकारी के अनुसार ग्वालियर में एसएएफ की 14 वीं बटालियन की ई कंपनी में तैनात सचिन्द्र शर्मा की ड्यूटी सतना जिले में चल रही थी. शुक्रवार की दोपहर एक बजे वे अपने पलटन कमाण्डर सर्वेश सिंह जवान अशोक सिंह, व् शिवमोहन के साथ सतना चित्रकूट हाइवे पर स्थित एसएएफ के बगदरा चेकपोस्ट के करीब पांच किमी दूर बरकत बाबा के जंगल में पांच लाख रु के इनामी डकैत बबली कोल की गैंग की तलाश में निकले थे. उनके साथ जिला पुलिस का बल भी था. कोई मूवमेंट न मिलने पर पुलिस पार्टी वापस लौटने लगी.करीब डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद जवानो को प्यास सताने लगी. नयागांव थाने के एसआई कप्तान सिंह ने एसएएफ के चारो जवानो को वही रुकने को कहा और वे अन्य साथियो के साथ पानी की तलाश में एसएएफ की बगदरा पोस्ट की ओर रवाना हुए. पुलिस पार्टी जब पानी लेकर लौटी तब तक चार जवान वहां से गायब थे. इसमें से तीन जवान जैसे तैसे शुक्रवार की रात तक मिल गए.लेकिन सचिन्द्र लापता रहे. रविवार की शाम को पांच बजे बटोही के जनागल में उनका शव मिला. 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com