ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
चुनाव आयोग की तैयारियों पर सवाल,राजधानी के कई मतदान केन्द्रो पर वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायते

भोपाल-प्रदेश में विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान राजधानी भोपाल के कई मतदान केन्द्रो पर वीवीटी मशीनों में खराबी की शिकायते सामने आ रही है . तो कई केन्द्रो पर वोटिंग के दौरान मशीने काम नहीं कर रही है. जिसके चलते कई क्षेत्रो में आज मतदान की प्रक्रिया लेट लतीफ़ शुरू हो सकी.   लोकजंग की टीम ने सुबह से ही कई मतदान केन्द्रो का जायजा लिया तो पाया कि नरेला विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ क्रमांक 79  और 80  में मतदान के दौरान ही वीवीटी मशीने खराब हो गयी.जिसके चलते मतदान रोकना पड़ा. इसी तरह उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड सैफिया कॉलेज में बनाये गए पोलिंग बूथ 280  में वीवीटी मशीन में मतदान करते वक्त खराबी आ गयी. जिसके चलते इस केंद्र पर भी मतदान रोकना पड़ा. इसी प्रकार पोलिंग बूथ 105  में दस बज कर बीस मिनट पर मशीन के प्रिंटर में खराबी पाई गयी.भोपाल के अन्य विधानसभा के क्षेत्रो से भी मशीनों में गड़बड़ी की शिकायते बहुतायत मात्रा में मिल रही है, जिसके चलते मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की तैयारियों पर सवालिए निशान लग रहे है.     सबसे ताज्जुब की बात ये है कि कई पोलिंग बूथों पर मशीन की खराबी को देखने के लिए कोई विशेषज्ञ मौजूद नहीं है. जब कोई गड़बड़ी की शिकायत होती है तो केन्द्रो पर तैनात रिटर्निंग ऑफिसर को फोन लगा कर मशीन संबंधी शिकायत निर्वाचन आयोग को भेजना पड़ती है. इस सबमे काफी समय तक मतदान प्रक्रिया रुक जाती है मतदान केंद्र में सुबह से ही लाइनों में खड़े लोग कई बार बिना वोट डाले ही चले जाते है. खबर लिखे जाने तक कई विधानसभा क्षेत्रो में दोपहर एक बजे तक पच्चीस से पैतीस प्रतिशत  मतदान होने की खबर है. मतदान को लेकर भोपाल के नागरिको में पहली बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है,. पुरुषो की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्रो पर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही है.

  
Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com