ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
बिजली बिल को हाथ लगाने से 400 वोल्ट का झटका लग रहा है उपभोक्ताओ को।

भोपाल।(सुलेखा सिंगोरिया) लोगो के घरो मे पहुँच रहे हजारो के बिल पर जिला योजना समिति कि बैठक का आयोजन मे इस मुद्दे पर चर्चा की  गई। बीजेपी विधायको मे कॉंग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कॉंग्रेस सरकार बनी है लोगो के घर बिल बड़े हुए पहुँच रहे हैं। जिनके घर कूलर, फ्रिज नहीं हैं उनके यहाँ भी 8 से 44 हजार तक का बिल आ रहा हैं। लोगो के कई बार शिकायत करने बाद भी स्थिति यह हैं कि बिजली विभाग अफसर मौके पर देखने नहीं जाते हैं। इस पर जिले के प्रभारी और सहकारिता मंत्री डॉ॰ गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल मे घटिया क्वालिटी के ट्रांसफार्मर और केबल लाइन बिछाई गई हैं। इसके चलते आए दिन बिजली ट्रिप कि समस्या बढ़ गई हैं। भोपाल सहित पूरे प्रदेश मे सरप्लस बिजली सप्लाई हो रही हैं। बीजेपी कार्यकाल मे बिजली विभाग मे हुए घोटाले के कारण यह स्थिति निर्मित हो रही हैं उन्होने अफसरो को निर्देश दिए गए कि जिन इलाको मे बिजली के बढ़े हुये बिल आ रहे हैं वहा कैंप लगाकर सुधार करे कराया जाए।  

नेरला विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि बिज़ली के बढ़े हुए बिलो कि समस्या उनकी विधानसभा मे भी सामने आई हैं लेकिन बिजली विभाग के अफसर यह मानने को तैयार ही नही हैं कि ऐसा कुछ हो रहा हैं।           

गैस राहत मंत्री आरिफ़ अकील ने कहा कि उनके इलाके मे बिजली को बढ़ाकर बिल दिए जा रहे हैं। इस संबंध मे जब बिजली विभाग के अफसर से बात हुई तो उन्होने कहा जहां यह परेशानी हैं वहाँ चैक करा लेगे।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com