ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिग्रेड को फायर फायटिंग सिस्टम मे मिले कपडे और कागज।

भोपाल(सुलेखा सिंगोरिया) आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिग्रेड को केबल के ढेर के साथ कपड़ा, कागज और फर्नीचर भरा मिला फायर फाइटिंग सिस्टम। बिट्‌टन मार्केट स्थित मेट्रो प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर पर एक कमरे में आग लग गई। फायर अमले ने जैसे ही इस कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो उसमें केबल के ढेर के साथ कपड़ा, कागज और फर्नीचर भरा हुआ था। बिल्डिंग में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम बंद पड़ा हुआ था। आग लगने के बाद पूरे कॉम्प्लेक्स में धुआं भर गया।

सुबह 10 बजे आग की सूचना मिलने पर फतेहगढ़, कोलार, माता मंदिर और पुल बोगदा स्थित फायर स्टेशन से 5 फायर ब्रिगेड पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोलार फायर ब्रिगेड प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि पूरी बिल्डिंग में धुआं ही धुंआ भरा हुआ था। इस बिल्डिंग की ऊपरी दो मंजिलों पर विद्युत नियामक आयोग का दफ्तर है। इसके अलावा यहां आयकर विभाग का दफ्तर है और साथ में एक सहकारी बैंक व बड़ी संख्या में दुकानें हैं। पंकज खरे ने बताया कि यदि फायर फाइटिंग सिस्टम ठीक से काम कर रहा होता तो बिल्डिंग के व्यवसायी ही आग बुझा सकते थे। मेट्रो प्लाजा का मेंटेनेंस करने वाली सोसायटी को नोटिस जारी किया जाएगा।

खरे ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी है।  जनवरी में भी इसी कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर आग लग गई थी। उस समय भी निगम ने बिल्डिंग मेंटेनेंस कर रही सोसायटी को नोटिस भी दिया था, लेकिन कोई अंतर नहीं आया। निगम अफसरों का तर्क है कि फायर एक्ट लागू होने के बाद ही कोई प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी। 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com