ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
रेस्तरां के संचालक के साथ दो बदमाशो ने मारपीठ कर चलाई गोली।

भोपाल। मोक्ष रेस्तरां को जबरदस्ती खुलवाने को लेकर दो बदमाशो ने की संचालक के साथ मारपीठ और चलाई गोलिया। लालघाटी चौराहा स्थित मोक्ष रेस्तरां पर शनिवार रात करीब डेढ़ बजे दो बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। यह विवाद बंद हो चुके रेस्तरां को जबरदस्ती खुलवाने को लेकर हुआ था। मैनेजर की शिकायत पर रेस्तरां संचालक ने सवाल किया तो आरोपियों ने उन्हें भोपाल टॉकीज बुला लिया। यहां मारपीट कर आरोपियों ने संचालक पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। बदमाशों की ये करतूत चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गनीमत ये रही कि गोली रेस्तरां संचालक के बगल से निकल गई। शाहजहांनाबाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ छह धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। न्यू सिंधी कॉलोनी, बैरसिया रोड निवासी 30 वर्षीय राकेश भूरानी का लालघाटी चौराहे पर मोक्ष नाम से हुक्का बार रेस्तरां है। टीआई जहीर खान ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे रेस्तरां पर आदित्य शर्मा उर्फ छोटू और बाबर मंडी पहुंचे। तब तक रेस्तरां बंद हो चुका था इसलिए मैनेजर ने उन्हें लौटने की सलाह दे दी। इससे नाराज छोटू ने कहा कि मुझे हुक्का पीना है और फिर खाना खाउंगा। मैनेजर की ना सुनते ही दोनों बौखला गए और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मैनेजर के साथ भी मारपीट कर दी। मैनेजर ने ये वाकया राकेश को बताया। रेगुलर कस्टमर होने के नाते राकेश ने छोटू को कॉल कर तोड़फोड़ करने की वजह पूछी। इस पर आरोपी ने उन्हें भोपाल टॉकीज पर आकर बात करने को कहा। अपने चार दोस्तों के साथ राकेश रात करीब साढ़े तीन बजे यहां पहुंचे। भोपाल टॉकीज पर छोटू, बाबर, उसका भाई अनस और बुशरान पहले से खड़े थे। बहस से बात बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बुशरान ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। एक गोली राकेश के कंधे के बगल से निकल गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। हालांकि, उनकी ये करतूत चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रविवार को राकेश ने शाहजहांनाबाद थाने पहुंचकर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने उनके खिलाफ मारपीट, धमकाने, गाली गलोच, फायर करने और गैर इरादतन जानलेवा हमला करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com