ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
जांच के दौरान खजुराहो के दूध मे मिला हानिकारक डिटर्जेंट, मालिक ईश अरोरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

भोपाल।(सुलेखा सिंगोरिया) मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में फिर दूध में डिटर्जेंट मिले होने का खुलासा हुआ है।  राजधानी और आसपास के जिलों में सप्लाई होने वाले खजुराहो नाम के खुले दूध का नमूना असुरक्षित पाया गया। इसमें डिटर्जेंट मिला है। खादय एवं औषधि प्रशासन की टीम  ने 25 जुलाई को गोविंदपुरा स्थित राजहंस डेयरी से सैंपल लिया था। राज्य खाद्य प्रयोगशाला से सोमवार को जारी जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ की दूध मे डिटर्जेंट मिला हुआ हैन जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाया गया है। यह पहली बार हुआ हैं, जहां दूध मे डिटर्जेंट पाया गया हो। रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अशोका गार्डन थाने में खजुराहो ब्रांड के मालिक ईश अरोरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शहर में बिकने वाले दूध व दूध से बने उत्पादों के लिए गए नमूनों में नौ की जांच रिपोर्ट राज्य खाद्य प्रयोग शाला से सोमवार को जारी हुई है। इनमें से आठ नमूने फेल पाए गए हैं। दूध के नमूनों में फैट की मात्रा कम मिली हैं। यानी पानी की मिलावट की गई है। पनीर में दूध के फैट के अतिरिक्त अन्य चीजों का फैट भी मिला है। जीरा का एक नमूना मिथ्याछाप (मिसब्रांडेड) मिला है। अमानक मिले नमूनों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

फेल नमूने-: मिश्रित दूध राजसंस डेयरी, गोविंदपुरा, डिटर्जेंट की मिलावट।पनीर राजसंस डेयरी, गोविंद पुरा मिल्क फैट के अतिरिक्त अन्य फैट जीरा टिकटॉक रेस्टोरेंट सिंगारचोली पैकेट पर ब्रांड की पूरी जानकारी नहीं भैंस का दूध क्वालिटी मिल्क, नेहरू नगर फैट की मात्रा कम मिलीपनीर रेलवे स्टेशन, भोपाल दूध के फैट के साथ अन्य फैट मिलादूध सांवरिया डेयरी, इतवारा फैट की मात्रा कम मिला। मक्खन सांवरिया डेयरी, इतवारा फैट की मात्रा कम मिलीनूरमहल, स्थित नेशनल डेयरी के दूध मे फैट की मात्रा कम मिलीदूध देसी डेरी फार्म, चाणक्यपुरी, फैट की मात्रा कम मिली 

कलेक्टर, तरुण पिथौड़े-: दूध के सैंपल मे डिटर्जेंट मिला हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर की गई हैं। जांच मे बार-बार अमानक मिलने वाले सैंपले के मामले मे भी सख्ती की जा रही हैं। 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com