ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो, बाइक और एक स्कूटर को टक्कर मारकर, तीन लोगो को किया घायल।


भोपाल। अंबेडकर पार्क तिराहे से तरण पुष्कर की ओर मुड़ी 100 किमी प्रति घंटे कि तेज रफ्तार कार ने बाइक, स्कूटर और ऑटो रिक्शा को टक्कर मारकर तीन लोगों को घायल कर दिया। रफ्तार में टर्न लेते ही वह असंतुलित हुई और लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए आगे बढ़ गई।

प्रत्यक्षदर्शी, पंचशील नगर निवासी सलमान खान ने बताया कि शाम के करीब साढ़े सात बजे थे मैं अपने दोस्त की दुकान मे बैठा था। माता  मंदिर कि और से आई एक तेज रफ्तार कार ने अंबेडकर पार्क तिराहे से तरण पुष्कर की ओर टर्न किया, कार बहुत तेज स्पीड मे थी, इसलिए ब्रेक की आवाज से हम सबका ध्यान उसी और गया। पार्क के गेट से 10 फीट आगे बढ़ी कार अचानक असंतुलित होने लगी। उनके बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार दूर जाकर गिरा और कार बाइक को खीचते अपने साथ करीबन 40 फीट ले गई। जिस दौरान एक ऑटो और एक स्कूटर को अपने चपेट लिया और फुटपाथ पर बैठे के एक युवक और बच्चो को घायल कर दिया। यह देख लोगो ने इसका पीछा किया, लेकिन आरोपी कार लेकर भाग गया, फिर कुछ देर बाद मे पता चला की कार लावारिस हाल ने नांदल कानन पार्क के सामने खड़ी मिली हैं। हादसे में घायल स्कूटर सवार करीब 50 वर्ष के हैं। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर से वे सड़क पर गिर गए और बेसुध हो गए। उनकी जीभ पलट चुकी थी। मुंह में हाथ डालकर मैंने जीभ सीधी की और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोट होने के कारण यहां से उन्हें पास के निजी अस्पताल में रैफर किया गया है। उनके पास से मिला पर्स और अन्य सामान अस्पताल पहुंचकर उनके परिवार को सौंप दिया। हादसे के बाद घायलों की ओर देखते हुए लोग उसी सड़क से गुजरते रहे, लेकिन रुककर घायलों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा था। कुछ युवाओं ने घायलों को उठाकर वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। हादसे की सूचना पर पहुंची टीटी नगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com