ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
इंजेक्शन कि मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे

इंदौर

इंदौर के एमवायएच में ब्लैक फंगस के 120 और निजी अस्पतालों नें करीब 170 मरीज भर्ती हैं। नियमानुसार एक मरीज को कम से कम पांच एंटी फंगस इंजेक्शन रोज लगाना पड़ते है। करीब 14 दिन तक यह इंजेक्शन लगाये जाते हैं। निजी अस्पतालो के 164 मरीजों के लिए 130 इंजेक्शन आवंटित किए गए है। यहा तक कि एक अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए एक ही इंजेक्शन दिया गया। जबकि इंसभी मरीजो को 820 इंजेक्शन कि जरूरत है, उन परिजन जिनके अपने अस्पताल मे ब्लैक फंगस के संक्रमण से जूझ रहे है। ईं मरीजो के इलाज में लगने वाले एम्फोटेरिसिन –बी के इंजेक्शन बाजार मे भी नहीं मिल प रहे है। ऐसे मे नाराज परिजन ने सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज मे जमकर हँगामा किया। “आप भले ही गोली मार दो पर इंजेक्शन ले कर ही जाएंगे....कुछ भी हो जाए... सरकार ने जब से आपको ज़िम्मेदारी दी हैं, तब से अब तक एक इंजेक्शन नहीं मिला है। ये दर्द है उन परिजन का जिनके परिवार के ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजो को इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे है। और इधर जबलपुर – मप्र। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिक अतुल श्रीधरन की डिवीजन बैंच ने कहा की हम ब्लैक फंगस के मरीजो की दयनीय स्थिति के बारें में जानते है। उनके लिए पर्याप्त मात्रा मे इंजेक्शन नहीं है। सरकार हर हाल मे मरीजो के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराये। सरकार चाहे तो बिना टेंडर के भी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन खरीद सकती है। कोर्ट मित्र नागरथ ने कहा की प्रदेश मे ब्लैक फंगस के मामले एक हजार से ज्यादा हो गए है। इसके लिए केवल 6426 डोज़ मिली है। और उधर सरकार ने बताया कि एक करोड़ वैंक्सीन ग्लोबल टेंडर के जरिए खरीदी जाएगी

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com