ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
अफसरों को रिश्वतखोरी करते हुये रंगेहाथों पकड़ा

भोपाल (अभिलाषा मिश्रा)

सीबीआई ने सिक्योरिटी एजेंसी का 11 लाख रुपए का बिल पास करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(एफसीआई) के चार अफसरों को रंगेहाथों पकड़ा।  जबकि एक संभागीय और क्लर्क को बाद में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक एफसीआई में गुड़गांव की एक सिक्योरिटी कंपनी कैप्टन कपूर एंड संस का ठेका है। जिसका साल का 11लाख बिल बनता है। एफसीआई के संभागीय मेनेजर हर्ष हिनायना, अकाउंट मैनेजर अरुण श्रीवास्तव और सिक्योरिटी मैनेजर मोहन पराते 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। बाद मै यह तय हुआ कि पुराने बिल का 50 हजार और नए बिल के 70 हजार रुपए देने होंगे। इस संबंध मे सिक्योरिटी कंपनी ने सीबीआई में शिकायत की थी। योजनाबद्ध तरीके से अकाउंट मैनेजर अरुण और सिक्योरिटी मैनेजर मोहन को मटा मंदिर कमीशन की राशि देने बुलाया था। यहां जैसे ही उन्होने एक लाख रुपए कमीशन के लिए वैसे ही सीबीआई की टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया है। उन्होने बताया की यह राशि वह संभागीय मैनेजर केई कहने पर लेने आए है। वही से मैनेजर को कॉल कराया गया, हर्ष हिनायना ने बताया की राशि क्लर्क के पास पहुंचा दो। और इसके बाद सीबीआई ने मैनेजर ओर क्लर्क के साथ सब को गिरफ्तार कर लिया है। और उसके बाद उनसे पूछताछ जारी रही और देर रात तक कार्यवाही चलती रही।

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com