ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
11 साल बाद फिर से गैस पीड़ितों की मौत के सही आंकड़े और, मुआवजे को लेकर दोबारा फाइल खोली जाएगी, 11को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई

भोपाल :(नुजहत सुल्तान ) भोपाल गैस त्रासदी में पीड़ितों की मौत का सही आंकड़ा और सही मुआवजे के लिए लगाई गई सुधार याचिका पर 11 साल बाद अब 11 अक्टूबर को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होगी | सुनवाई को लेकर 5 गैस पीड़ित संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाकर रखा हैं | इस अभियान के तहत लगभग 18 दिनों में करीब 30 हज़ार लोगों ने साइन किए हैं | और केंद्र सरकार से मांग की जा रही हैं कि पीड़ितों की मौत के सही आंकड़ें पेश करके मुआवजा दिया जाए | गैस पीड़ितों के अभियान को देखकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गैस पीड़ित संगठनों से बातचीत करके भरोसा दिलाया कि गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार सुप्रीमकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी | और कहा कि लोगों के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देगी | ढींगरा ने बताया कि 5 गैस पीड़ित संगठनों ने सरकार द्वारा बताए गए मौत के आंकड़े और लोगों को दिए गए मुआवजे को लेकर सही आंकड़ें पेश नहीं किए थे | यही कारण हैं कि आज भी लाखों लोग गैस त्रासदी के बाद भी विभिन्न बीमारियों से लड़  रहे हैं | चूंकि पहले का समझौता भोपाल गैस त्रासदी में हुए नुकसान, घायलों और मरने वालों की संख्या की गलत धारणाओं पर आधारित था | अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 1989 में भारत सरकार और यूका के बीच हुए समझौते के बारे में सही जानकारी ली, और गैस पीड़ितों की मौत के सही आंकड़ें और मुआवजे की स्थिति को लेकर फाइल दोबारा खोलने की बात कही हैं | सरकार के इस फैसले से भोपाल के गैस पीड़ितो मे खुशी कि लहर जाग उठी  है।

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com