ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
भोपाल में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं : आउटर कॉलोनियों में दिन में रैकी और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों के बड़े गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा |

भोपाल : लगातार 6 महीनों से हो रही चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला 4 बदमाशो का एक गिरोह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया | पुलिस 6 महीनों से इनकी तलाश में जुटी थी आरोपी आउट एरियों में जाकर दिन में रैकी करते और रात में चोरी करते थे | आरोपी एक रात में दो वारदातें कर धार भाग जाते थे |  आरोपियों नें भोपाल में ही नकबजनी की 30 से ज़्यादा वारदाते करना स्वीकारा हैं | उन्होने इंदौर, खंडवा और धार में भी वारदाते की हैं | उन्होने दीपावली पर कोलार क्षेत्र के एक सूने मकान से बारह बोर की एक बंदूक तथा दो कारतूस चोरी किए थे, आरोपी कार शोरूम में बड़ी चोरी करने का प्लान भी बना रहे थे | 19 नवंबर की रात में थाना मिसरोद एवं क्राइम ब्रांच की टीमें नकबजनी के संदेहियों की धरपकड़ के लिए रवाना की गई थी | इस दौरान पाँच व्यक्ति राजपाल टोयोटा शोरूम के पीछे एक झोपड़ी में बैठे दिखे उनके पास हथियार, टॉर्च तथा अन्य औज़ार थे पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया इनमें निहाल सिंह देवकर, ग्राम नरवाली निवासी भंगु डाबर उर्फ भंगिया, पिपरानी निवासी पारस उर्फ पार सिंह, और ग्राम गरेड़ी निवासी संतोष भंवर को हिरासत में ले लिया हैं | जबकि किल्लू उर्फ कैलाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से गायब

हो गए,  250 कैमरों का बारीकी से परीक्षण एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया और चोरी की वारदात करने वाले गिरोह को दबोच लिया |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com