ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
जेपी अस्पताल में फिर हुई गड़बड़ी एक्सपायर दवाएं मिलने के बाद अब फर्जी पर्चे बनाने का मामला उजागर हुआ हैं |

भोपाल : ( नुजहत सुल्तान )जेपी अस्पताल में  कुछ दिन पहले एक्सपायर दवाओं के स्टोर में मिलने से हड़कंप मच गया था अब फिर अस्पताल में गड़बड़ी के चलते फर्जी पर्चा बनाने का मामला उजागर हुआ हैं | दरअसल जेपी अस्पताल में पैसे लेकर  पर्चा बनाने वाला गिरोह एक्टिव हैं मामले की शुरुआती जांच में पता चला हैं कि अस्पताल के ए ब्लॉक स्थित ओपीडी काउंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने रमेशचंद्र के किसी परिजन के कहने पर ही यह फर्जी पर्चा तैयार किया हैं | सूत्रों की माने तो उक्त पर्चा बनाने के  बदले में संबंधित कर्मचारी को 4000 रु. दिए गए थे | अब तक की जांच में मरीज का जो पर्चा सामने आया हैं उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला हैं, मामला उजागर होने के बाद जेपी अस्पताल में बवाल मच गया हैं | गौतमपुर निवासी रमेशचंद्र जाटव (55) पिता बाल चंद्र जाटव ने थाना माचलपुर राजगढ़ में ज़मीन विवाद के चलते पड़ोसी पर मारपीट और गालीगलौच का केस दर्ज कराया हैं पीड़ित का एससी एसटी कैटेगरी का होने के कारण मामले में उक्त धाराएं भी लगाई गई हैं | पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया कि मारपीट में उन्हें गंभीर चोट आई थी,  उनका इलाज भोपाल के जेपी में किया गया था | ऐसे में जब पुलिस ने मरीज का रिकॉर्ड मांगा तो अस्पताल से कोई रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हुआ | इस मामले में रमेशचंद्र  जाटव का 26 सितंबर 2022  की तारीख का बनाया गया पर्चा सामने आया हैं लेकिन पर्चे में न तो ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर हैं और न ही डॉक्टर की और से लिखा हुआ कोई प्रिस्क्रिप्शन | जब अस्पताल प्रबंधन को कोई रिकॉर्ड नहीं मिला तो जिम्मेदारों को गड़बड़ी की आशंका हुई तो अस्पताल प्रबंधन ने रमेशचंद्र के बेटे से संपर्क किया  उनकी और से ओपीडी का एक पर्चा उपलब्ध कराया गया लेकिन जब जेपी अस्पताल में उक्त पर्चे का रिकॉर्ड खंगाला गया तब भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला ऐसे में अब जेपी अस्पताल प्रबंधन ने माचलपुर थाने को पत्र लिखकर ओपीडी का पर्चा और एक्सरे पर्ची सहित कोई अन्य रिकॉर्ड हो तो उपलब्ध कराने के लिए लिखा हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com