ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने बुजुर्ग महिला के आधार, हस्ताक्षर स्कैन कर 93 लाख ठगे खाता हैक कर रकम अपने खातों में ट्रांसफर करने वाला जालसाज गिरफ्तार |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  चूनाभट्टी मे रहने वाली इंद्रा शर्मा ने तीन साल पहले ज़मीन बेची थी और राशि एचडीएफसी बैंक में जमा की थी | तब औबेदुल्लागंज निवासी संजय सिंह ठाकुर एचडीएफसी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हैं उसने इंद्रा को सलाह दी कि म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट करे इसमें 12% का लाभ होगा इंद्रा ने हामी भर ली और राशि इंवेस्ट करा दी | इसके बाद संजय ने बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी के हस्ताक्षर, आधार, कार्ड, पैन कार्ड स्कैन कर दूसरे खातों में उनके नाम से फर्जी खाते खोले और पूरी राशि उन खातों में ट्रांसफर कर ली उसके बाद फर्जी खातों से रकम अपने खाते में भेज दी | इस तरह उसने बुजुर्ग महिला और दुबई में रहने वाली उसकी बेटी अर्चना का बैंक खाता इंडसइंड बैंक में खुलवाया जब अर्चना ने वहां से 30 लाख खाते में जमा किए तो उक्त राशि अर्चना के नाम से खोले गए फर्जी खाते में ट्रांसफर करा दी, उसके बाद दोनों खातों से राशि अपने खातों मे ट्रांसफर कर ली | बुजुर्ग की जानकारी के बिना ही वह म्यूचुअल फंड मे लगी राशि को रीडीम कर लेता था | म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट डिखाने के लिए वह फर्जी दस्तावेज़ तैयार करता था | इस धोखाधड़ी की जानकारी इंद्रा को तब लगी जब उन्हें पैसों की ज़रूरत पड़ी और वह पैसे निकालने बैंक पहुंची वहाँ पता चला कि उनके अकाउंट मे पैसे नहीं हैं | जब संजय से बात की तो उसने बताया कि आपका खाता हैक कर रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर की गई हैं | इंद्रा ने इस बात की शिकायत राज्य सायबर सेल मे की थी जांच में पता चला कि बैंक से इंद्रा शर्मा के दस्तावेज़ चोरी करके उनसे दूसरा अकाउंट खोला गया हैं | जब इस संबंध में संजय से पूछताछ की गई तो उसने अपने द्वारा की गई धोखाधड़ी कुबूल कर ली | सायबर सेल ने आरोपी को औबेदुल्लागंज से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हैं | आरोपी ने ठगी के पैसों से 20 लाख की कार, आईफोन सहित कीमती सामान खरीदा था, सायबर सेल ने कार सहित अन्य सामान जब्त किया हैं | पुलिस को आरोपी के पास से कई बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड भी बरामद हुए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com