ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
मोबाइल कवर में कांच का टुकड़ा रखकर लूट की वारदातें करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  मोबाइल कवर में कांच का टुकड़ा रखकर ठगी करने का मामला सामने आया हैं, बीजेपी कार्यालय परिसर निवासी 22 वर्षीय फारुख कुरैशी ने पुलिस को बताया कि वह 13 फरवरी को दोपहर के समय अटल पथ के रास्ते मेला देखने दशहरा मैदान जा रहे थे, तभी दो युवक उनके सामने आकर रुके और अपनी परेशानी बताकर मोबाइल बेचने की बात की, फारुख मोबाइल खरीदने के लिए तैयार हो गए और उन्होने अपने पर्स से 15 हज़ार रुपए निकाले इस बीच युवक ने कवर में कांच का टुकड़ा रखकर फारुख को थमा दिया और 15 हज़ार रुपए छीनकर भाग गए | इस तरह की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं | सीसीटीवी कैमरे और स्कूटर के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की गयी थी पुलिस ने मंगलवारा में संगम टाकीज़ के पास एक होटल से अली नगर कॉलोनी, बिलाल मस्जिद के पास ग्राम पसोड़ा, गाजियाबाद निवासी इमरान चौधरी (32) और इंतिज़ार चौधरी को गिरफ्तार किया हैं | पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है | आरोपी 22 फरवरी की रात सागर होते हुए  गाजियाबाद से भोपाल स्कूटर से पहुंचे थे | उन्होने लखनऊं, झाँसी, और सागर में भी वारदातें करना स्वीकारा हैं भोपाल में उन्होने टीटी नगर के अलावा हनुमान गंज, गौतम नगर और एक अन्य थाना क्षेत्र  में  मोबाइल कवर के नाम पर ठगी करने की 4 वारदातें कुबूली हैं | आरोपियों से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं | पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11500 रु., 15 मोबाइल और स्कूटर जब्त किया हैं |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com