ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज के पंचकर्म एवं वेलनेस सेंटर मे आग लगने से अफरा तफरा सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी फायर ब्रिगेड बुलाई, 5 मिनट के बजाय 2 घंटे में पाया आग पर क़ाबू |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान) खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित पंचकर्म एवं वेलनेस सेंटर में  मंगलवार सुबह चार बजे आग लग गई | जिस समय यह हादसा हुआ उस वक़्त यहां आठ मरीज भर्ती थे और उनके पाँच परिजन भी मौजूद थे, आग ग्राउंड फ़्लोर पर लगी थी लेकिन खिड़की दरवाजे बंद होने के कारण धुआँ ऊपर की और गया जहां मरीज और उनके परिजन थे, आग भड़कने से स्टाफ घबराकर उन्हें नीचे लाने के बजाय ऊपर छत पर ले गया फायर अमले के आग बुझाने पर उन्हें बाहर निकाला गया ऐसे में अगर आग बढ़ जाती तो मरीज छत पर फंस सकते थे | करीब नौ करोड़ रु. की लागत से बनी इस चार मंज़िला बिल्डिंग में फिक्स फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया हैं, इसकी लागत करीब 15 लाख रु. हैं सिस्टम नया होने के कारण पूरी तरह काम कर रहा हैं | जिस स्टोर रूम में आग लगी वहाँ से करीब 25 फीट की दूरी पर ही इस सिस्टम की होज़रील थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने इसका उपयोग करने के बजाय फायर ब्रिगेड को सूचना दी जब तक नगर-निगम की फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग फेल चुकी थी, ऐसे में आग पर क़ाबू पाने में करीब दो घंटे लगे यदि गार्डों को इस सिस्टम को इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जाता तो यह आग महज 5 मिनट में बुझ जाती और नुकसान ज़्यादा नहीं होता |  आग लगने पर सबसे पहले बिल्डिंग की बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती हैं ऐसे में फायर सिस्टम बंद न हो इसके लिए इसे डीजी सेट से भी कनेक्ट किया गया हैं, ताकि बिजली सप्लाई बंद होने के बाद भी यह सिस्टम चालू रहे सुरक्षा के पूरे इंतेजाम होने के बाद भी यहां के गार्डों की हिमाकत से आग कमरे तक पहुँच गई | आग लगने के स्पष्ट कारणो का पता नहीं चला हैं | लेकिन सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक आग स्टोर रूम में भड़की थी, जिस स्टोर रूम में आग लगी वहां रखे चद्दर तकिए अन्य कपड़ों पर चिंगारी गिरी होगी वुडन वर्क होने के कारण पूरे कमरे में आग फैल गई इससे कमरे की पैनलिंग एवं फॉलसीलिंग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com