ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
हार्डवेयर कारोबारी के घर मे घुसकर मारपीट की, गले पर अड़ाई तलवार दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किए, चार को पकड़ा एक अब भी फरार |

भोपाल : निशातपुरा थाना क्षेत्र में रतन कॉलोनी में रहने वाले 27 वर्षीय युवराज सिंह ठाकुर के साथ रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी, युवराज हार्डवेयर कारोबारी हैं पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया | रात करीब नौ बजे युवराज का भाई पीयूष और उसका दोस्त यूनुस रतन  कॉलोनी ग्राउंड में बैठे थे | तभी वहां विशाल मंडी और सोनू शूटर पहुंचे, दोनों ने युवराज के बारे में पूछा,  पीयूष ने वजह पूछी तो विशाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, पीयूष ने यह बात घर जाकर युवराज को बताई इतने में दोनों आरोपी अपने और साथियों को लेकर युवराज के  घर में बेधड़क घुस गए और युवराज के साथ मारपीट करते हुए उसकी गर्दन पर तलवार अड़ा दी, उन बदमाशों ने  घर के और सदस्यों के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी  और किराएदार को भी पीट दिया | जब शोर सुनकर मोहल्ले वाले आए तो आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दिए जिससे सारे लोग अपने अपने घरों में वापस चले गए | और बदमाश हवाई फायर करते हुए आराम से निकल गए | इस मामले में युवराज की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं | घर में घुसकर मारपीट करने और हवाई फायर करने के जुर्म में चार आरोपी सुमित, गगन, विशाल और शिवा को हिरासत में लिया हैं जबकि सोनू शूटर अब भी फरार हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com