ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
वकीलों की हड़ताल के चलते पक्षकारों को अदालत जाने से रोका ग्वालियर के जज ने वकीलों की हड़ताल पर नाराजगी जताई |

भोपाल : भोपाल कोर्ट में 22 फरवरी से चल रही वकीलों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही, कोर्ट के गेट पर पहरा दे रहे वकीलों ने आरोपी के साथ आए जमानतदारों को अंदर नहीं जाने दिया हड़ताल के चलते कोर्ट के बाहर और अंदर सन्नाटा पसरा रहा | हाईकोर्ट के 25 पुराने प्रकरणों का निराकरण तीन महीने में करने के आदेश के खिलाफ भोपाल कोर्ट के 8000 से ज़्यादा वकील 25 मार्च तक हड़ताल पर हैं, | प्रदेशभर में वकीलों की हड़ताल पर जाने से हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के जज ने नाराजगी जताई गुरुवार को ग्वालियर खंडपीठ में जितने मामलों की सुनवाई हुई, उनमें से कुछ केस में जजों ने अगली सुनवाई 12 जून के बाद तय कर दी हैं, जजों ने स्पष्ट किया कि इन मामलों में अर्जेंट सुनवाई के लिए वकील आवेदन भी नहीं कर पाएंगे | प्रदेशभर में ऐसे हजारों केस हैं, जिसमें वकीलों ने पक्षकारों को कोर्ट में घुसने नहीं दिया हाईकोर्ट की जबलपुर मुख्यपीठ, ग्वालियर, इंदौर खंडपीठ सहित 52 जिलों की सभी अदालतों में करीब 40 हज़ार मामलों में पैरवी नहीं हो पाई | इंदौर में एक सीनियर एडवोकेट ने कोर्ट रूम में पहुँचकर पैरवी करनी चाही तो मप्र स्टेट बार काउंसिल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया | भोपाल के साकेत नगर निवासी संदीप जैन के खिलाफ चेक बाउंस का केस लगा हैं | संदीप 28 फरवरी को कोर्ट में उपस्थित हुए थे, इसके बाद भी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया | गुरुवार को जब वे कोर्ट पहुंचे तो वकीलों ने उन्हें गेट के भीतर नहीं जाने दिया वे कोर्ट के चक्कर लगाते रहे | उन्हें डर था कि कोर्ट में यदि नहीं गए तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा वहीं, वकीलों ने पक्षकारों को वापस करने की बात पर कहा कि पक्षकारों को वापस नही किया जा रहा उनसे निवेदन कर रहे हैं कि वकील हड़ताल पर हैं ऐसे में कोर्ट में काम नहीं हो रहे गुरुवार की सुबह जिला न्यायाधीश से भी मीटिंग हुई कि हड़ताल के दौरान किसी पक्षकार के वारंट या केस को खारिज नहीं किया जाए | जजों ने एक कॉमन आदेश में कहा कि स्टेट बार चीफ जस्टिस (सीजे) के साथ परामर्श कर समस्या का हल निकाल सकती हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com