ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
आदर्श नगर ग्रह निर्माण सहकारी समिति में हुई गड़बड़ियां : बिना रजिस्ट्री कराए 340 सदस्यों को प्लाट आवंटित किए, बाद में यही प्लाट अन्य को बेच दिए, सेंगर व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज |

भोपाल : कोरल लाइफ कॉलोनी विकसित करने वाली आदर्श नगर ग्रह निर्माण सहकारी समिति में हुईं गड़बड़ियों के लिए सोसायटी के पदाधिकारियों और अन्य व्यक्तियों के साथ अरविंद सिंह सेंगर को भी आरोपी बताया गया हैं | पिछले साल दिसंबर में  रिटायर हुए सेंगर को विभाग के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का करीबी माना जाता हैं | रिटायरमेंट के बाद भी सेंगर नियमित रूप से मंत्री भदौरिया के निवास और दफ्तर मैं मौजूद रहते हैं | हालांकि उनकी वहां पदस्थापना नहीं हैं | दरअसल, 785 सदस्यों वाली आदर्श नगर हाउसिंग सोसायटी में 340 सदस्यों को प्लॉंट आवंटित किए, लेकिन उनकी रजिस्ट्री नहीं कराई और बाद में वही प्लॉंट दूसरे लोगों को बेच दिए गए | इस मामले में सहकारिता विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विनोद सिंह ने अरविंद सिंह सेंगर सहित 45 लोगों के  खिलाफ थाना निशातपुरा में एफआईआर दर्ज कराई हैं | इस मामले में जब विभाग में शिकायत हुई तो सेंगर ने सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ़, कांट्रेक्टर केशव नाचानी और बिचौलिए  राकेश उपाध्याय सहित अन्य लोगों की मदद की, जिन 45 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं उसमें यह नाम भी शामिल हैं | उल्लेखनीय हैं कि तीन महीने पहले सहकारिता विभाग ने दस्तावेज़ जब्त करने के लिए सोसायटी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी | इस मामले में सेंगर ने कहा कि उन्होने केवल सोसायटी की शिकायत को तत्कालीन कमिश्नर एमके अग्रवाल को पुटअप किया था, और उस शिकायत के आधार पर सोसायटी के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी | वे न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे सेंगर ने स्वीकार किया कि वे मंत्री भदौरिया के दफ्तर में बैठते हैं | इस मामले में तमाम कोशिशों के बाद भी मंत्री भदौरिया से बात नहीं हो सकी | गौरतलब हैं कि विनोद सिंह का दो दिन पहले ही ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर प्रमोशन हुआ हैं | डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेंगर व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज  कराने के बाद ही उन्होने ज्वाइंट कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com