ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
एमबीबीएस और नर्सिंग छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडिल : राज्य मंत्री डॉ. पवार ने कहा, डॉक्टर बनकर सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनकर मरीजों की सेवा करना पहला उद्देश्य हैं |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) एम्स में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने समारोह के दौरान एमबीबीएस और नर्सिंग छात्र छात्राओं को नसीहत करते हुए कहा कि आपका उद्देश्य डॉक्टर बनकर सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर मरीज की सेवा करना ही पहला उद्देश्य होना चाहिए ताकि हर एक ज़रूरतमंद को बेहतर इलाज मिल सके, ऐसा हरगिज़ नहीं होना चाहिए कि जिनके पास इलाज का खर्च उठाने की क्षमता न हो उनके इलाज में कोई कमी आए और जिनके पास इलाज का खर्च उठाने की क्षमता हैं उन्हीं का इलाज किया जाए | उन्होने कहा कि एक एमबीबीएस डॉक्टर तैयार करने के लिए सरकार डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करती हैं | समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि पैसा कमाने से भी ज़्यादा ज़रूरी हैं कि आप दुआएं कमाएं | ईश्वर ने आपको ये सौभाग्य दिया हैं कि आप लोगों का इलाज करें और दुआएं कमाएं | समारोह में एमबीबीएस के 40 और नर्सिंग के 24 पास आउट हो चुके छात्रों को गोल्ड मेडल दिए गए और कुल 833 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई | वहीं राज्य मंत्री डॉ. पवार ने एम्स परिसर में बनने वाले 150 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया | इस दौरान मंच पर भोपाल महापौर मालती रॉय, भोपाल एम्स प्रेसिडेंट डॉ. वायके गुप्ता और डीन एकेडेमिक डॉ. राजेश मलिक भी मौजूद थे |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com