ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
इस बार 12वीं से अच्छा 10वीं का रिजल्ट रहा 12वीं के रिजल्ट में इस बार 17.44 % की गिरावट आई | कहीं हजारों रुपए खर्च करके भी बच्चे हुए फैल, तो कहीं खेतों में काम करने वाले बच्चे बने टॉपर |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) गुरुवार को एमपी बोर्ड की दसवीं बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने एमपी बोर्ड ऑफिस के ऑडिटोरियम में गुरुवार को 12:30 बजे रिजल्ट जारी किया | इस बार 12वीं कक्षा का रिजल्ट 10वीं कक्षा के मुक़ाबले कम रहा सिर्फ 55.28% स्टूडेंट्स ही 12वीं कक्षा में पास हुए हैं | पिछले साल यह 72.72% था, इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुक़ाबले 3.75% ज़्यादा रहा 12वीं में भोपाल के सरकारी सुभाष एक्सीलेंस स्कूल ने प्रदेश भर में बाजी मारी इसके 16 छात्र मेरिट में आए | नतीजों में यह साफ़ ज़ाहिर हो गया कि स्टूडेंट्स की एकेडमिक क्वालिटी पर कोविड के 2 साल और विभाग की कमजोर नीति दोनों भारी पड़ गए | यही वजह रही कि एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट में इस बार 17.44 % की गिरावट हुई, मंडल के 58 साल के इतिहास में यह सबसे ज़्यादा गिरावट है | रिजल्ट घोषित होते ही कहीं खुशियों का माहोल रहा तो कहीं गम का कई बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिली तो कई के चेहरों पर उदासी छाई रही | कई बच्चों ने घर में रहकर भी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया तो कई बच्चो ने खेतों की रखवाली करते-करते पढ़ाई की, और आज वही बच्चे टॉपर की लिस्ट में हैं | छतरपुर के लवकुशनगर निवासी विकास दिव्वेदी ने 12वीं की परीक्षा में स्टेट में टॉप किया है, वह साइंस स्ट्रीम से थे | विकास के पिता देवेंद्र किसानी करते हैं, विकास ने पढ़ाई के साथ-साथ खेतों पर पिता का हाथ भी बटाया | उन्होने रात-रात भर खेतों की रखवाली करते हुए पढ़ाई की विकास का लक्ष्य डॉक्टर बनना है | उधर, कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप करने वाले यशवर्धन सिंह के पिता विंध्याचल भवन में प्यून हैं | उन्होने 12वीं में टॉप करके अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया उन्होने बता दिया कि कामयाबी पैसे से नहीं आत्मविश्वास और मेहनत से मिलती है | भोपाल से ही कॉमर्स की टॉपर अनामिका ओझा के पिता प्राइवेट जॉब में हैं | वह बताती हैं कि मुझे सीए बनना है, मैंने सेशन की शुरूआत से ही टाइम शेड्यूल बनाया था और लगातार उसे फॉलो किया और आज टॉपर बन गई | जहां बच्चों ने टॉप किया वहीं कुछ बच्चों ने फेल होने या कम नंबर आने पर अपनी ज़िंदगी को ही खत्म कर दिया | कभी भी माता पिता को अपने बच्चों पर यह ज़ोर नहीं देना चाहिए कि अगर कम नंबर आए तो अच्छा नहीं होगा इस बात से बच्चो के मन में गलत विचार पैदा होते हैं और बच्चे खुद कों खत्म करने का गलत फैसला कर लेते हैं | हमेशा बच्चों को मोटिवेट करना चाहिए ताकि उनके मन में गलत भावनाएं या माता-पिता का डर उन्हें गलत रास्ते पर न ले जाए |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com