ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
दमोह के निजी स्कूल में हिन्दू छात्राओं का फोटो स्कार्फ में सामने आने से भड़का हिन्दू संगठन मुख्यमंत्री ने कहा किसी भी स्कूल में छात्राओं के लिए स्कार्फ अनिवार्य नहीं, गंगा जमुना स्कूल की मान्यता निलंबित |

दमोह : दमोह के गंगा जमुना स्कूल में छात्राओं के लिए हिजाब ज़रूरी कर दिया है छात्राओं ने बताया कि हिजाब पहनकर जाने पर ही अंदर दाखिल होने दिया जाता है | फिर चाहे वो हिन्दू छात्राएं ही क्यों न हो इस स्कूल की 4 हिन्दू छात्राओं के 10वीं में नंबर अच्छे आए थे तो स्कूल ने उनके हिजाबनुमा स्कार्फ में लिए गए फोटो अपने पोस्टर में लगाए थे जिन्हें देखकर हिन्दू संगठन ने विरोध किया था | शुक्रवार को इस मामले की जांच करने राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की टीम दमोह पहुंची, टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया जिसमें पंजीयन के हर फार्म पर छात्राओं के हिजाब वाले फोटो लगे थे और शिक्षकों के लॉकर में उर्दू साहित्य भी मिला जो सिलेबस में शामिल नहीं था | ऐसी पांच किताबों को आयोग ने जब्त कर लिया है | इधर, सुबह 11 बजे स्कूल संचालक मोहम्मद इदरीस ने प्रेस कांफ्रेस में इस मामले में माफी मांगते हुए कहा कि अब छात्राओं के लिए हिजाबनुमा स्कार्फ अनिवार्य नहीं है, छात्राएं दुपट्टा भी पहनकर आ सकती हैं | इसके साथ ही अल्लमा इक़बाल की लब पे आती है दुआ......... कविता का गायन भी प्रतिबंधित कर दिया अब स्कूल में सिर्फ प्रत: कालीन प्राथना में सिर्फ राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ होगा | उधर, सागर लोक शिक्षण सागर के संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने गंगा जमुना हायर सेकंडरी स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी है, स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर खामियों को लेकर जवाब मांगा है | जो नोटिस जारी हुआ है उसमें स्कूल की लैब में पुराना फर्नीचर होने, भौतिक रसायन शास्त्र की पर्याप्त प्रयोग सामग्री न होने, स्कूल में दर्ज 1208 छात्र छात्रा संख्या के  हिसाब से अलग-अलग शौचालय न होने और पीने का शुद्ध पानी, बैठक व्यवस्था कम और खेल मैदान न होने का उल्लेख है | दमोह की इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई- भी निजी स्कूल मनमर्जी से ड्रेस कोड लागू नहीं कर सकता | स्कार्फ बांधो या कोई ऐसी कविता जिसका भारत की भूमि से कोई संबंध नहीं है यह नहीं चलेगा | उन्होने कहा जिसने भारत का विभाजन करवाया उसकी कविताएं दमोह के स्कूल में पढ़ाई जा रही हैं ऐसे नियम बनाने वाले सावधान हो जाएं मध्यप्रदेश की धरती पर बच्चियों से स्कार्फ बंधवाने वाले स्कूल नहीं चलेंगे मुख्यमंत्री ने छतरपुर पालिका को नगर-निगम का दर्जा देने की घोषणा की, कहा महाराजा छत्रसाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित विशाल स्मारक छतरपुर में बनाया जाएगा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com