ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
टेंट हाउस संचालक पर जानलेवा हमला करवाने वाला मुख्य आरोपी आमिर बर्फ को पुलिस ने घर से दबोचा |

भोपाल : बुधवारा स्थित ताज टेंट हाउस के संचालक नवाज़ रियाज़, फराज रियाज़ दोनों भाइयों का विवाद बुधवारा में रहने वाले बदमाश आमिर बर्फ से टेंट हाउस को लेकर चल रहा था, यह दुकान नवाज़ खरीदकर अपने नाम करा चुका है, जबकि आमिर बर्फ का कहना है कि इस दुकान के लिए वह पहले एडवांस रकम दे चुका है | इसी विवाद के चलते आमिर बर्फ ने नवाज़, फराज पर जानलेवा हमला करने के लिए शूटर बन्ने खान को सुपारी दी थी | 3 दिसंबर की सुबह नसीम खान ने नवाज़ को 1 करोड़ रु. की फिरौती मांगते हुए धमकी भरा मैसेज किया था उसके बाद 10:30 बजे टेंट हाउस पहुँचकर बदमाशों ने नवाज़ पर गोलियां चलाईं, जिसमें नवाज़ की पीठ और कमर में दो गोलियां लगी थी | इस मामले में पुलिस ने अहद नूर, काशिफ उर्फ समीरुद्दीन, जमील खान, नसीम बन्ने खान को गिरफ्तार कर लिया था आमिर और फैजान फरार थे | शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आमिर अपने घर आया है, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया वह 1 जनवरी तक रिमांड पर है पूछताछ में उसने बताया कि वह मुंबई में अपने दोस्तों के यहां था | उसका कहना है कि नवाज़ और उसके भाइयों ने दुकान को लेकर हुए विवाद में रोशनपुरा ग्वाल मोहल्ला में रहने वाले बदमाश पप्पू उर्फ चटका को पांच लाख रु. मुझे मारने के लिए दिए थे | पुलिस मामले की जांच में जुटी है पुलिस को अब फैजान की तलाश है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com