ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
राजधानी के तीन बड़े स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने में रेलवे प्रशासन नाकाम |

भोपाल : राजधानी के तीन बड़े स्टेशनों पर रेलवे प्रशासन द्वारा लगाया गया वाईफ़ाई यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है | दरअसल, इन स्टेशनों पर वाईफ़ाई कनेक्ट तो हुआ लेकिन इंटरनेट नहीं चला वहीं रानी कमलापति स्टेशन पर तो वाईफ़ाई कनेक्ट ही नहीं हो रहा | रेलवे प्रशासन के मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने के सारे दावे झूठे साबित हुए | यात्रियों को आज भी इंटरनेट की दिक्कतों के साथ ही सफर तय करना पड़ रहा है | भोपाल के तीनों बड़े स्टेशनों पर मुफ्त वाईफ़ाई की सुविधा न मिलना यात्रियों के लिए आम समस्या है | यहां प्रशासन केवल मुफ्त इंटरनेट की बात कहकर वाहवाही लूट रहा है, लेकिन ये दावे हकीकत से परे हैं | इस मामले में रेलवे टेलिकॉम विभाग के इंजीनियर्स को तो कोई जानकारी ही नहीं है, खुद के बचाव के लिए वह सर्वर से जुड़ी तकनीकी खराबी को इंटरनेट नहीं चलने का कारण बता रहे हैं | उन्हें तो इस बात की भी जानकारी नहीं है कि स्टेशन पर कितने लोग वाईफ़ाई का उपयोग कर रहे हैं | यानि रेलवे के इंजीनियर्स को यदि वाईफ़ाई का इस्तेमाल करने वालों का पता होता तो वह वाईफ़ाई के बंद चालू होने की सही स्थिति भी आसानी से बता पाते, लेकिन वे तो इस बात से पूरी तरह अंजान हैं | इधर रेलवे के अफसरों का तर्क है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई, लेकिन वह इसे जल्द से जल्द चैक करवाएंगे | यदि मुफ्त वाईफ़ाई से जुड़ी कोई समस्या मिली तो इसे दुरुस्त करवाया जाएगा |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com