ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
ग्वालियर से ट्रक में भोपाल लाया जा रहा करीब 9 लाख रु. कीमत का मावा और पनीर खाद्द विभाग की टीम ने जब्त कर ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार |

भोपाल : 24/2/2024 : शुक्रवार सुबह 6 बजे नवबहार सब्जी मंडी में काफी मात्रा में मावा और पनीर आने की सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर सुबह करीब सवा पांच बजे खाद्द विभाग की टीम मंडी पहुंची | करीब आधे घंटे के इंतज़ार के बाद एक ट्रक मंडी में आया टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया | ट्रक से 3150 किलो मावा और 650 किलो पनीर मिला | टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर मावा लेने वालों का इंतज़ार किया पर उसे लेने कोई नहीं आया तो खाद्द विभाग ने मावा और पनीर जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं | ट्रक ग्वालियर के रामवरन के नाम है, जबकि गाड़ी में खाद्द आइटम के परिवहन का लायसेंस पंजाब यादव के नाम पर है | टीम ने ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शरीफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका काम गाड़ी को भोपाल तक लाना है | यहां पर अलग-अलग लोगों को यह माल देना था | पकड़ा गया माल बड़ी मात्रा में हैं, जब्त माल की कीमत करीब 9 लाख रु. आंकी गई है | मिलावटी माल का नेटवर्क संगठित तरह से काम करता है, इसमें माल भेजने और लेने वाले का कोई लिखित ब्योरा नहीं होता है | इसमें ड्राइवर का काम मंडी तक माल पहुंचाना होता है, यहां ऑटो और हाथ ठेले वाले ये माल ले लेते हैं और उसके बाद व्यापारियों तक यह माल पहुंचा दिया जाता है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com