ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
आरटीई के आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च है, लेकिन पोर्टल में एडमिशन की प्रक्रिया समय पर नहीं हो रही है, परिजनों ने बच्चों के भविष्य को लेकर जताई चिंता |

भोपाल : 29/2/2024 : आरटीई के तहत निजी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू की जा चुकी है | फार्म भरने की अंतिम तारीख 3 मार्च बताई गई है बावजूद इसके पोर्टल में गड़बड़ी के कारण बच्चों के एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं | ऑनलाइन आवेदन करने पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित पोर्टल में एडमिशन और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया समय पर नहीं हो रही है | जबकि पोर्टल पर इसके लिए बार-बार समय बढ़ाया जा रहा है | ऐसे में आवेदन के लिए आए परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | परिजनों ने बताया कि वह जब भी पोर्टल पर एडमिशन व त्रुटि सुधार कराने के लिए जाते हैं तो वह समय बढ़ा देता है | परिजन चिंतित है कि यदि समय पर आवेदन फार्म नहीं भरा गया तो राइट टू एजुकेशन के तहत उनके बच्चे एडमिशन से वंचित रह जाएंगे | आरटीई के तहत फार्म भरने में ग्राम और वार्ड के कुछ स्कूलों का नाम लिस्ट में ही नहीं आ रहा | जैसे खानूगांव निवासी सोहेल जब अपने बच्चे का फार्म भरवाने गए तो आईपीएस स्कूल जो कि खानूगांव में ही है उसका नाम लिस्ट में नहीं आ रहा था | ऐसे ही वार्ड 11 निवासी संजय जब अपने बच्चे का फार्म भरवाने गए तो उनके वार्ड का सरस्वती कोएड स्कूल का नाम लिस्ट में नहीं आ रहा है | इसी तरह कई लोगों ने शिकायत की है कि जो स्कूल घर से कुछ दूर है उस स्कूल का नाम लिस्ट में नहीं आ रहा बल्कि ऐसे स्कूलों का नाम लिस्ट में दर्शाया जा रहा है जो दूसरे इलाक़े में काफी दूरी पर हैं | ऐसे में परिजन अपने बच्चे का एडमिशन इतने दूर स्थित स्कूल में करवाने से कतरा रहे हैं | सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com