ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
दोपहर के समय ट्रैफिक के बीच ही बिजली के खंभों से निकाले जा रहे तार से हादसों का डर लेकिन अफसर बेपरवाह |

भोपाल : 19/03/2024 ( नुजहत सुल्तान )शाहपुरा से सीआई चौराहे तक चल रहे फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान दोपहर के समय ट्रैफिक के बीच ही खंभों से बिजली के तार और टेलीफोन तार निकाले जा रहे हैं | जो राहगीरों के लिए हादसो का सबस बन रहे हैं | सोमवार को ही शाहपुरा स्थित बंसल अस्पताला के पास तार निकालते समय कई दो पहिया वाहन सवार इसमें उलझ गए और गिरते गिरते बच गए | इस दौरान कुछ लोगों ने निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों पर नाराजगी भी जताई | दरअसल जो काम ट्रैफिक कम होने के समय करना चाहिए वो दोपहरी में चलते ट्रैफिक के बीच किया जा रहा है | जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है | कुछ जगहों पर दोपहर के समय ही बिजली के खंभे भी निकाले जा रहे हैं | इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है | ऐसे में रात के समय ट्रैफिक कम होने के बाद ही ऐसे काम किए जाना चाहिए जिससे आम लोगों की सुरक्षा  सुनिश्चित हो इसी तरह लापरवाही के चलते पूर्व में भी लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले हो चुके हैं | इतना ही नहीं सड़क निर्माण में लगे सभी सुरक्षाकर्मी बिना सुरक्षा निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं | बावड़िया से शाहपुरा के बीच अंधे मोड़ के बीच न तो डायवर्जन के बोर्ड लगे हैं और न ही वाहनों की गति धीमी कराने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं | ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात नहीं किया गया | इससे ट्रैफिक जाम के हालात भी बन रहे हैं | सड़क निर्माण के कारण जल्दी निकलने की होड़ में वाहनों को ओवरटेक करने के चलते भी जाम की स्थिति बन रही है | ऐसे में भारी ट्रैफिक के बीच ही खंभों से तार हटाने का काम किया जा रहा है | सबसे अधिक खराब स्थिति शाहपुरा तिराहे से बावड़िया कलां के बीच है | नियामानुसार इस तरह के निर्माण कार्यों के पहले हर दिन सुरक्षा बैठक होना अनिवार्य है | इसके अलावा सड़क पर सेफ़्टी जैकेट और हेलमेट के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होना चाहिए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com