ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली : बृजभूषण की जांच की मांग वाली याचिका खारिज |                सूरत : कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुम्भाणी पार्टी से निलंबित |                कैलारस : बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या |                जबलपुर : गोदाम ब्लास्ट मामले में शमीम कबाड़ी के घर पर चला बुलडोजर |                अशोकनगर : तारों से डीजे में करंट 2 बारातियों की मौत |                  
मेट्रो गर्डर लॉंन्चिंग में अभी डेढ़ महीने का समय और लगेगा 26 दिनों में हबीबगंज नाके पर महज फाउंडेशन और सपोर्ट सिस्टम ही हुआ तैयार |

भोपाल : 28/03/2024 : भोपाल में हबीबगंज नाके पर दो मार्च से शुरू हुआ ट्रैफिक डायवर्सन फिलहाल 28 मार्च तक के लिए था | करीब 26 दिनों के ट्रैफिक डायवर्सन के दौरान मेट्रो कंपनी हबीबगंज नाका पर महज फाउंडेशन और सपोर्ट सिस्टम ही तैयार करवा पाई है | यहां रेलवे ट्रैक के ऊपर करीब 500 टन और इसके आसपास 250 टन के दो गर्डर लॉन्च होने हैं | कई टुकड़ों में लाए गए दोनों गर्डर को हबीबगंज नाका के पास असेम्बल किया जाएगा | इसके बाद ही उसकी लॉंन्चिंग होगी | गर्डर लॉंन्चिंग अभी डेढ़ महीने लोगों को और परेशान करेगी | इसलिए मेटो कंपनी ट्रैफिक डायवर्सन प्लान को इतने ही समय के लिए और आगे बढ़वा सकती है | डायवर्सन प्लान के दौरान आरकेएमपी प्लेटफार्म एक के सामने की सड़क को भी नए सिरे से बनाने की कवायद की जा रही है | इसमें गणेश मंदिर से पुखराज होटल तक की सर्विस रोड और आरकेएमपी स्टेशन के सामने की 300 मीटर की सड़क शामिल है | मेट्रो कंपनी ने इसके लिए पीडब्ल्यूडी को बजट भी आवंटित किया है | इस डायवर्सन के कारण हबीबगंज नाका के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही में आम लोग बहुत परेशान हो रहे हैं | गणेश मंदिर की तरफ नर्मदा अस्पताल मोड़ पर डायवर्सन है | जहां की खराब सड़क भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है | मेट्रो कंपनी के निर्माण कार्य के दौरान अलकापुरी के पास शक्ति नगर वाले हिस्से में पुरानी सड़क भी जर्जर हो गई है, इस हिस्से को मेट्रो कंपनी खुद बनाने की योजना बना रही है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com