ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
मतदान के प्रति कहीं उल्लास तो कहीं नाराजगी : कहीं सड़क व बिजली न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार तो कहीं मोमबत्ती की रोशनी में डाले गए वोट |

छतरपुर/ टीकमगढ़/ दमोह : 27/04/2024 : पहले चरण के कम मतदान से चिंतित मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 12 बजे से ही कंट्रोल रूम से प्रदेश भर में सेक्टर अधिकारियों से बात की | राजन ने अधिकारियों से सीधे सवाल किए कि आपने कितने बूथ देखे ? आपकी गाड़ी आधे घंटे से एक जगह क्यों है ? हालांकि शाम तक मतदान का आंकड़ा निराशाजनक ही रहा | राजन से जब इस पर सवाल किया तो उन्होने सिर्फ यही कहा कि कम वोटिंग के पीछे के कारणों को देखना होगा | ये भी पूछा गया कि क्या आयोग के प्रयासों में कमी रही क्योंकि छग में अच्छा मतदान हुआ है | सीईओ ने कहा कि चुनाव सिर्फ मप्र या छग में नहीं हुआ, सभी राज्यों में हुआ है | आयोग ने हर जगह प्रयास किए, पार्टियों ने भी प्रचार किया | लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 सीटों के लिए वोट डाले गए, खजूराहो लोकसभा क्षेत्र के गंज गाँव में ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि वोटर पर्ची होने के बाद भी उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया, मतदान दो घंटे रुका रहा | भाजपा नेताओं ने विरोध दर्ज कराया बाद में कलेक्टर पहुंचे और मतदान शुरू कराया | पन्ना जिले के गाँव सरसा में ग्रामीणों ने सड़क और बिजली नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया | अफसरों की समझाइश के बाद शाम 4 बजे मतदान शुरू हुआ | इससे पहले सुबह कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान शुरू होने में देरी को लेकर भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने विरोध जताया | उन्होने इन स्थानों पर एक एक घंटे अधिक समय तक वोटिंग कराने की मांग की | खजुराहो के ही एक बूथ पर भाजपा नेता का एसआई से झगड़ा हो गया | दमोह लोकसभा क्षेत्र में कई जगह मतदान समय पर प्रारंभ न होने से लोगों को इंतज़ार करना पड़ा | दमोह विधायक जयंत मलैया ने सुबह 7 बजे वोटिंग चालू न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई | दमोह की हटा विधानसभा के छोटी देवरी में एक बार बटन दबाने में तीन पर्चियां निकलने पर मतदाताओं ने हंगामा कर दिया | इधर सतना शहर के खूंथी बूथ पर बंदरों ने उत्पाद मचाते हुए बिजली लाइन तोड़ दी जिससे मोमबत्ती की रोशनी में मतदान कराया गया | वहीं टीकमगढ़ के किशनपुरा गाँव के बूथ पर मतदाताओं ने पानी व सड़क से वंचित होने के कारण दोपहर तक मतदान नहीं किया | तहसीलदार अवंतिका तिवारी के आश्वासन के बाद लोग वोटिंग के लिए राजी हुए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com